Home रेवाड़ी आज खंडोडा में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने स्कूल पर ताला लगा...

आज खंडोडा में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने स्कूल पर ताला लगा किया विरोध प्रदर्शन

80
0

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही टीचर्स ट्रांसफर ड्राइव का ग्रामीण और स्कूली बच्चे विरोध कर रहे है. पिछले चार दिनों से अलग –अलग स्थानों पर स्कूलों की तालाबंदी करने धरना प्रदर्शन किये जा रहे है. आज भी रेवाड़ी के खंडोडा गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

बच्चों ने कहा कि बिना शिक्षक वो कैसे पढ़ाई करेंगे. वहीँ गाँव के लम्बरदार ने कहा कि सरकार की नइ पॉलिसी ने उनके स्कूल से तीन शिक्षकों के पदों को ही खत्म कर दिया है. इसलिए उनकी मांग है कि सरकार इस पॉलिसी को वापिस लें. और अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

 

ग्रामीणों के रोष के बाद शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया .अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है कि इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारी बातचीत कर रहे है. उम्मीद है कि जल्द कोई रास्ता निकाला जाएगा.