जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी – रोहतक हाइवे स्थित रोड़डाई मोड़ के पास चान्दनवास गाँव की बीच युवाओं सुबह घुमने गए हुए थे. उन्होंने देखा कि दो युवक डेम्पो लेकर आए और मांस के टुकड़े हाइवे से शिव मंदिर जाने वाले रास्ते के सड़क किनारे डालने लगे. गाँव के युवाओं ने दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को कॉल किया.
सूचना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. युवाओं का कहना है कि मंदिर जाने वाले रास्ते पर मांस के कारण काफी बदबू आ रही थी और सावन के महीने में शिव मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते है. लोगों में मंदिर के रास्ते में मांस के टुकड़े डालने से रोष है.
स्थानीय लोगों ने ये वीडियो किया शेयर
इस मामले में रोहडाई थाना पुलिस ने कहा कि मांस किस चीज का है ये चैक कराया जा रहा है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि दोनों युवक संपला साइड किसी गाँव के है. जो डेम्पो से जयपुर से झज्जर – रोहतक की तरफ जा रहे थे.