जांचकर्ता ने बताया कि शनिवार की शाम को सूचना मिली कि यादव नगर गली नम्बर 9 रेवाड़ी में एक आदमी बाहर गली में खडा होकर गांजा ( नशीला पदार्थ) बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम गली नम्बर 9 यादव नगर रेवाड़ी पहुची जहाँ पर खड़े व्यक्ति को काबु करके नाम पता पुछा जिसने अपना नाम विजय कुमार निवासी विकास नगर गली नम्बर 7 मं0 न 663 रेवाड़ी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 78.40 ग्राम गांजा व 43 पव्वे देशी शराब बरामद कर ली। कनोड गेटी चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विकास नगर निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष पार्क के पास एक युवक गांजा व स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को काबू कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मनीष उर्फ खरोला निवासी गाव धामलाका बताया। आरोपी से पुलिस ने चार पाउच स्मैक व 40 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गांव धामलाका निवासी मनीष उर्फ खरोला को गिरफ्तार कर लिया।