बावल थाना पुलिस ने ट्रकों में क्रूरता से 69 भैंस भरकर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नूंह के सिंगार निवासी मोहम्मद वकील तथा राजस्थान के भरतपुर के गांव घघरा निवासी मुशरफ के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की हमें सुचना मिली थी कि दो ट्रक जिसमे पशु भरे हुए है, स्वागत पैट्रोल पम्प पर खड़े है। पुलिस ने स्वागत पैट्रोल पंप पर पहुँच कर चेक किया तो देखा की उसमे 69 भैंस ठूंस- ठूंस कर भरी हुई थी। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों मोहम्मद वकील और मुशरफ को गिरफ्तार कर लिया।