जांचकर्ता ने बताया कि नवीन एक सड़क दुर्घटना के मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। अदालत की तरफ से सम्मन किए जाने के बाद वह पेश नहीं हुआ था। इसके बाद अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। जगन गेट चौकी पुलिस ने मंगलवार की शाम को उसे अंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार करके आगे कार्यवाही के लिए मॉडल टाउन थाना में भेज दिया है।
वहीं दूसरे मामले में संदीप कुमार उर्फ सैंडी भी मारपीट के एक मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इस संबंध में अदालत की तरफ से उसे बेल जम्पर घोषित किया गया था। कोसली थाना पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।