Home रेवाड़ी NH11 पर ट्रोला और कार में जोरदार टक्कर के बाद धमाका, आग...

NH11 पर ट्रोला और कार में जोरदार टक्कर के बाद धमाका, आग में 5 लोग झुलसे

61
0

रेवाड़ी – नारनौल नेशनल हाइवे नम्बर 11 पर पीथड़ावास गाँव के पास बीती देर रात ट्रोला और कार में जोरदार टक्कर हो गई और धमाके के बाद आग लग गई. इस हादसे में कार सवार लोग कुछ समझ पाते इससे पहले एक इतनी फ़ैल गई कि उन्हें कार से निकलने का समय तक नहीं मिल पाया और वो आग में झुलस गए.

 

जिसके बाद हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और बुरी तरह झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण पांचों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. वहीं इस हादसे में कार जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रॉले का अगला हिस्सा (कैबिन) पूरी तरह से जल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और फिर दोनों वाहनों में आग लग गई.

 

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार राजस्थान के खेतड़ी के रहने वाले थे. इनमें चार लोगों की पहचान हो गई है.  राजेश, सुरेश, हीरालाल और राजेश कुमार शामिल है.  जिनकी सभी की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है.  ये सभी रात के समय खेतड़ी से नारनौल होते हुए रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे.

 

 ये भी पढ़े : खुशखबरी: अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा के इन 8 जिलो में होगी खुली भर्ती https://rewariupdate.com/?p=22016