Home खेल बास्केटबॉल की स्टेट टीम के लिए 11 नवम्बर को ट्रायल

बास्केटबॉल की स्टेट टीम के लिए 11 नवम्बर को ट्रायल

85
0

बास्केटबॉल की स्टेट टीम के लिए 11 नवम्बर को ट्रायल

रेवाड़ी जिले की जूनियर (बालक /बालिका) व सीनियर (पुरुष/महिला ) की जिला स्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल का आयोजन दिनांक 11.11.2021 को अहीर कॉलेज, रेवाड़ी में किया जाएगा। जिला रेवाड़ी बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान डॉ धीरज सांगवान, शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक, अहीर कॉलेज रेवाड़ी ने बताया कि 12.11.2021 से 15.11.2021 तक गुरुग्राम में राज्य स्तरीय जूनियर व सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा बास्केटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से करवाया जाएगा।

 

चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी 11.11.2021 को 02:30 PM पर  अहीर कॉलेज, रेवाड़ी, पहुँचे। जूनियर श्रेणी के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे ट्रायल में अपने साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं का व अपने माता पिता के आधार कार्ड की मूल प्रति, 2 फोटो, स्कूल का पहचान पत्र इत्यादि अवश्य लेकर आएं। जूनियर श्रेणी के खिलाडी का जन्म 01 जनवरी 2003 या इसके बाद का होना चाहिए। खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर जिला रेवाड़ी बास्केटबॉल टीम का चयन किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों से विशेष अनुरोध है की COVID-19 को ध्यान में रखते हुए अपना मास्क व सैनीटाईजर भी साथ लेकर आएं ।