जांचकर्ता ने बताया कि रविवार सांय को बावल थाना पुलिस को सूचना मिली की नरेन्द्र व उसकी मां उशा निवासी मौहल्ला तिवाडिया चौक बावल नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं। सूचना के अनुसार पुलिस टीम ड्यूटी मजिस्टेट को अवगत करवाकर तिवाडिया चौक बावल के पास पहुची तो एक लड़का व एक औरत खड़े थे, जो वह औरत पुलिस टीम को देखकर भागने लगी, जिनको त्वरित काबु करके उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नरेन्द्र के कब्जे से 2.680 ग्राम स्मैक व उशा से 1.380 ग्राम स्मैक, कुल 4.06 ग्राम स्मैक नशीला पदार्थ बरामद हुआ । पुलिस ने नरेन्द्र व उषा निवासी तिवाडिया चौक बावल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में सी.आई.ए धारूहेडा को सूचना मिली की बनीपुर चौक, रेवाड़ी के नजदीक विनायक मैडिकल स्टोर में नशीली दवाईया बिक रही है। जिसकी सूचना पर सी.आई.ए धारूहेडा टीम व डी.सी.ओं रेवाड़ी बनीपुर चौक पहुचे, जहां उन्होने रूपए देकर नशीली दवाई खरीदने के लिऐ एक फर्जी ग्राहक बनाकर मैडिकल स्टोर पर भेजा, मैडिकल स्टोर पर मौजुद व्यक्ति ने रूपए लेकर नशीली दवाई बोगस ग्राहक को दे दी।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए सी.आई.ए की टीम व डी.सी.ओ रेवाड़ी बनीपुर चौक पर स्थित मैडिकल स्टोर पर पहुचे जहां मैडिकल स्टोर पर बैठे व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुखबीर निवासी मौहल्ला प्रजापत, साल्हावास जिला झज्जर बताया तथा मैडिकल स्टोर का निरीक्षण करने उपरान्त वहां से 07 षीषी कोरैक्स व 64 कैप्सूल पतें परोक्स बैण्ड व 20 पते परोक्स वैल बरामद करके आरोपी से दवाईयों के खरीद के बिल व लाईसैंस मांगे तों वह कुछ नही दिखा सका जिसपर आरोपी सुखबीर निवासी मौहल्ला प्रजापत साल्हावास जिला झज्जर के खिलाफ अभियोग अंकित करके गिरफ्तार किया गया।