जांचकर्ता ने बताया कि गांव मोहदीनपुर निवासी अनुज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 22 सितंबर की रात को वह अपने परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था। रात के समय घर में घुसे चोरों ने जिस कमरे में परिवार के सदस्य सोए हुए थे उसे बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उसकी अलमारी के लॉकर को तोड़कर साढ़े 4 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। चोरों ने उनके अलावा गांव निवासी श्रीभगवान के भी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच जारी रखते हुए आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी झज्जर जिला के छूछकवास निवासी अरुण उर्फ फलटी, जसबीर उर्फ जस्सी और पवन उर्फ प्रेमी है।