थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने मकान में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रेवाड़ी जिले के गांव बीकानेर निवासी संदीप, रेवाड़ी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी देवेन्द्र व मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी सुधीर के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी के कुंज गली निवासी रवि ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बीते गुरुवार की रात को मै अपने मकान पर सो रहा था। तभी मेरे पड़ोसी का मुझे फोन आया था कि आपके दूसरे मकान मे चोरी हुई है तथा मकान के दरवाजे खुले पड़े है। उसी समय मैने अपने दूसरे मकान पर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। इसके अलावा मेरे घर से 2 टूलकिट, 2 हीटर और कुछ कटर गायब थे। पुलिस ने शिकायतकर्ता रवि की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों संदीप निवासी गाँव बीकानेर जिला रेवाड़ी, देवेन्द्र निवासी मोहल्ला नई बस्ती रेवाड़ी, सुधीर निवासी मोहल्ला मुक्तिवाड़ा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।