Home रेवाड़ी ऑटो से बैटरी चोरी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ऑटो से बैटरी चोरी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

86
0

रामपुरा थाना पुलिस ने भैरव मंदिर के पास खड़े ऑटो से बैटरी चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान खड्डा बस्ती कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी नितेश उर्फ काली के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को मामले में दो आरोपियों खड्डा बस्ती कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी हुकम चंद तथा चेतन को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई ऑटो की बैटरी बरामद कर ली थी।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि सुरजीत राज पुत्र कमलेश कुमार निवासी ऊंचा बहादुरपुर जिला औरैया यूपी हाल लक्ष्मी नगर रेवाड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि मैंने भैरव मंदिर के बाहर फल की दुकान लगा रखी है। मंडी से सामान लाने के लिए एक ऑटो ले रखा है। जिसको मैं सामान लाने के बाद भैरव मंदिर के पास खड़ा कर देता हूं। आज 11 जुलाई को मैंने अपना ऑटो सुबह करीब 11:00 बजे भैरव मंदिर के पास खड़ा किया था। करीब 1:30 बजे दिन में जब मैं ऑटो को देखने गया तो मेरे ऑटो की बैटरी गायब थी।

 

पुलिस ने सुरजीत राज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों खड्डा बस्ती कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी हुकम चंद तथा चेतन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को कल अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बैटरी बरामद कर ली गई। मंगलवार को पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।