Home More वर्ष-2017 में बावल थाना में दर्ज हुए गो-तस्करी के मामले में तीसरा...

वर्ष-2017 में बावल थाना में दर्ज हुए गो-तस्करी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

84
0

जांचकर्ता ने बताया कि 28 जनवरी 2017 को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि जयसिहपुर खेडा बोर्डर पर पट्रोल पम्प के सामने एक कन्टेनर खड़ा है, जिसमे गायें भरी हुई है तथा कन्टेनर के पास कोई नही है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक कंटेनर ट्रक खड़ा मिला। ट्रक को खोलकर चैक किया तो उसमे गायें ठुंस- ठुंस कर बेहरमी से भरी हुई थी। ट्रक में कुल 17 गाय थी, जिनमें से तीन गायों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने हरियाणा गो संवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ट्रक के नंबर के आधार पर पुलिस ने गवालदा निवासी मजिद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गांव गवालदा निवासी अख्तर व गांव मेवली निवासी अगसर का नाम सामने आया था। अगसर द्वारा अग्रिम जमानत लेने के कारण उसे शमिल तफ्तीश किया गया। शनिवार को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने तीसरे आरोपी गवालदा निवासी अख्तर को गिरफ्तार कर लिया।