सरकार के इस फैसले के बाद देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल ने कुछ दिन पहले सरकार को पत्र लिखकर प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को टालने का अनुरोध किया था. इस पत्र में अमूल ने सरकार से अनुरोध किया था कि सरकार के इस फैसले से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश के किसानों और दूध की खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस प्रतिबंध से बेवरेज कंपनियां को काफी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है.
ये वस्तुएं की गई है बैन
-प्लास्टिक के झंडे
-चम्मच
-कैंडी स्टिक
-आइसक्रीम स्टिक
-प्लास्टिक के साथ ईयर-बड
-कप
-गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक
-सजावट के लिए पॉलीस्टाइनिन प्लेट
-गिलास
-कांटे