Home हरियाणा गुरुग्राम स्थित Kingdom Of Dream’s को किया गया सील,जानिए है इसके पीछे...

गुरुग्राम स्थित Kingdom Of Dream’s को किया गया सील,जानिए है इसके पीछे वजह

61
0

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल किंगडम ऑफ ड्रीम्स को शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। लगभग 107 करोड़ रूपए से ज्यादा बकाया राशि का भुगतान न करने के कारण इसको सील किया गया है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स 6 एकड़ में बनाया गया है और इसे एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया था

 

मिली जानकारी के मुताबिक 1998 में किंगडम ऑफ ड्रीम्स के संचालक गगन शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच लीज हुई थी जिसने 2008 में बनकर तैयार हुए किंगडम ऑफ ड्रीम्स को रेंट पर दे दिया गया था। गगन शर्मा को रेंट के रूप में 34 लाख रुपए हर महीने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को देने थे।

 

लेकिन पिछले कई सालों से बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद भी किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्रबंधक की ओर से यह बकाया राशि नही दी गई जिसके चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया।

 

 ये भी पढ़े : हरियाणा को मिलने जा रही एक और एलिवेटेड हाइवे की सौगात https://rewariupdate.com/?p=22057