पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस ओबीसी सेल के चेयरमैन कप्तान अजय सिंह यादव द्वारा गुर्जर समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध और पक्ष में आज गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए. दिन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गुर्जर समाज के लोगों ने कप्तान अजय सिंह यादव का पूतला फूंका और कहा कि कप्तान अजय सिंह यादव समाज में जहर घोलने का काम कर रहे है. कप्तान अजय सिंह यादव ने गुर्जर समाज पर जो टिपण्णी की है. उसके लिए वो पंचायत में आकर माफ़ी मांगे.
पक्ष में आए गुर्जर समाज के लोग
जिसके बाद शाम को गुर्जर समाज के कांग्रेस संबंधित लोग कप्तान अजय सिंह यादव के निवास स्थान पर एकत्रित हुए. जिन्होंने कहा कि कप्तान अजय सिंह यादव ने इस मामले में माफ़ी मांग चुके है और समाज ने उन्हें माफ़ भी कर दिया है. क्योंकि माफ़ी से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि कप्तान अजय यादव का पूतला फूंक विरोध दर्ज कराने वाले राजनीति से प्रेरित है. जिन्हें समाज के उत्थान के लिए राजनीति करनी चाहिए.
दिल्ली में लिया गया था हिरासत में
यहाँ आपको बता दें कि दो दिन पहले कप्तान अजय सिंह यादव को दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. उस वक्त एक सब इंस्पेक्टर ने धक्के मारकर कप्तान अजय यादव को पुलिस बस में बैठाया था. तब कप्तान अजय यादव ने गुर्जर समाज पर टिपण्णी की थी. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद एक दिन पहले कप्तान अजय यादव ने समाज के लोगों से गलती मानते हुए कहा था कि वो अपने शब्द वापिस लेते है. उनके द्वारा कहीं गई बात एक व्यक्ति के लिए थे ना की गुर्जर समाज के लिये.
ये भी देखे :https://youtu.be/VrXaHS2cNqM
आपको बता दें कि गुर्जर समाज के जिला प्रधान चरण सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि कप्तान अजय सिंह यादव गलती मान चुके है. इसलिए इस मामले में वो कुछ नहीं कहेंगे. जहाँ तक विरोध और पक्ष में प्रदर्शन करने की बात है तो वो राजनीति से सबंधित है.