Home रेवाड़ी नवनियुक्त चेयरमैन चौधरी विरेंद्र सिंह ने कैप्टन अजय सिंह यादव से की...

नवनियुक्त चेयरमैन चौधरी विरेंद्र सिंह ने कैप्टन अजय सिंह यादव से की मुलाक़ात

63
0

कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा के निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। लगभग 13 लाख वोटों में से मात्र 3 लाख वोट ही भाजपा को मिली हैं जिससे पता चलता है कि जनता भाजपा-जजपा के कुशासन, भष्ट्राचार और बेरोजगारी से त्रस्त है। वहीं विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के जिलों से भी भाजपा की करारी हार हुई है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के मंत्रियों को बुरे तरीके से हराया था उसी तर्ज पर निकाय चुनाव में भी जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है।

 

27 जून को सत्याग्रह का आयोजन

कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्रिपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 27 जून सोमवार को जिला सचिवालय के सामने राजीव गांधी चौक के पास सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से मेरे अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद हुड्डा, विधायक चिरंजीव राव व पूर्व मंत्री एम एल रंगा मौजूद रहेगें।

 

यादव ने कहा मेरी युवाओं से अपील है कि इस सत्याग्रह में वे भी बढचढ कर हिस्सा लें ताकि सरकार पर दबाव बने और सरकार को यह अगिनपथ योजना वापिस लेनी पड़े। कैप्टन अजय सिंह ने कहा 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया था तब उन्होंने सैनिकों के नाम पर पहली रैली रेवाड़ी में की थी और वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा की थी। लेकिन आज के दिन सरकार ने नो रैंक, नो पेंशन की योजना लागू कर दी है।

 

 

दक्षिणी हरियाणा वीरों की भूमि

दक्षिणी हरियाणा वीरों की भूमि है यहां शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसमें से किसी जवान ने देश के लिए शहादत नही दी होगी, हर गांव में एक शहीद जवान की प्रतिमा नजर आएगी। सरकार द्वारा अगिनपथ योजना लाकर जवानों की शहादत को निचा दिखाया जा रहा है। हमारे देश का जवान देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने को तैयार बैठा है।

ये भी पढ़े : घोषणा: कोसली विधायक ने बाबा शायर वाले मंदिर के विकास एवं उद्धार के लिए कि 21 लाख रुपये देने की घोषणा https://rewariupdate.com/?p=21227