Home रेवाड़ी 10मिनट में 1200 फलदार पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में...

10मिनट में 1200 फलदार पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

73
0

एसडीएम संजीव कुमार ने बीएमडी club उनके सहयोगी कंपनी कि सराहना करते हुए यूवाओ का हौसला बढ़ाया साथ एक जुलाई से प्लास्टिक थैलियाँ उपयोग ना करने कि सलाह दी. एसडीएम साहब ने यूवा टीम को हर प्रशासनिक सहायता के मदद करने का भरोसा दिलाते हुए आगे आकर समाज में बदलाव की प्रेरणा दी.

 

 

BMD Youth Club धारण के संस्थापक अरुण तंवर धारण ने आए अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गांव धारण के लिए ये एक गौरवशाली पल है जो गांव का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली इसके लिए केल्ड्रीज इंडिया कम्पनी व सभी यूवा साथी व किसानों का हाथ है. इन सब की वजह यह महान कार्य संभव हो पाया है. इस मौके गांव व आसपास के मित्रगण सहित सैकड़ों लोग इस एताहसिक कार्य के साक्षी बने.

world record
Record made by planting trees

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार एसडीएम बावल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अमन वालिया, जिला बागवानी अधिकारी, आरसीसीआई अध्यक्ष एसएन शर्मा, आरसीसीसी सचिव अनुराधा, कैल्ड्रिस इंडिया धारूहेड़ा के मुखिया ज्योयदीप, ट्री आई फाउंडेशन से तनवीर, द ब्लू एंड ग्रीन हॉप के प्रधानपंकज मौजूद रहे.

world record 2