शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति ने उसकी बहन से वर्ष 2020 में दुष्कर्म किया था. जिसकी शिकायत जाटूसाना थाना में दर्ज करायी गई थी. इस मामले में अभी अदालत में कार्रवाई चल रही है. पीड़िता का आरोप है कि 26 अगस्त को इस मामले में होने वाली गवाही के लिए उसका पति, देवर उसे गवाही देने से रोक रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त को वह ससुराल में थी और उसके पति, देवर और देवरानी ने उसके पति के पक्ष में गवाही देने को कहा. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी है और उसके पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके देवर और देवरानी ने उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया.
आरोपियों ने अदालत में गवाही देने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी है. मारपीट का शोर सुनकर उसकी बहन मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए और गांव के लोग भी आ गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया. पुलिस ने मारपीट के मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.