Home रेवाड़ी पीपीपी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले में कल से...

पीपीपी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले में कल से लगेंगे कैंप,ये लाने होंगे जरुरी दस्तावेज

74
0

हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापन करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से शनिवार 10 दिसंबर, रविवार 11 दिसंबर, शुक्रवार 16 दिसंबर, शनिवार 17 दिसंबर व रविवार 18 दिसंबर को रेवाड़ी जिला में डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंप में लोग भागीदार बनें और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्यकराएं।

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कैंप में से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए जाएंगे।

जरूरी दस्तावेज

कैंप में स्थानीय ऑपरेटर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एफपीएस मालिक, बिजली मीटर रीडर/सहायक लाइनमैन/लाइनमैन, सक्षम युवा की देखरेख में कार्य किया जाएगा। एडीसी ने बताया कि कैंप में लोग जिनकी आयु 55 साल से अधिक है उनके जन्म प्रमाण पत्र की वैरिफिकेशन होगी जिसके तहत जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, मैट्रिक सर्टिफिकेट अथवा 2017 से पहले का वोटिंग कार्ड अवश्य साथ लाएं।