Home रेवाड़ी बुद्धिराजा बोले सरकार ने 8 वर्षों में खोले केवल 8 स्कूल, 5...

बुद्धिराजा बोले सरकार ने 8 वर्षों में खोले केवल 8 स्कूल, 5 हजार से ज्यादा बंद किये

78
0

हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने आठ वर्षों में महज आठ नए स्कूल खोले है. जबकि 5 हजार से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा सरकार के पास मुख्यमंत्री के लिए हेलीकाप्टर खरीदने , अपने मंत्रियों चेयरमैनो के लिए अच्छी गाड़ियाँ खरदीने के तो पैसे है लेकिन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे नहीं है. तभी स्कूलों को बंद किया जा रहा है.

आपको बता दें कि हाल में ही हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 105 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. जिसमें से रेवाड़ी जिले के 10 स्कूल शामिल है. इसके आलावा टीचर्स ड्राइव पॉलिसी के कारण कई स्कूलों की तालाबंदी करके ग्रामीण और बच्चे शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग कर रहे है और यूथ कांग्रेस की टीम भी उन ग्रामीणों और बच्चों का समर्थन करने के लिए पहुँच रही है. रेवाड़ी में भी बच्चे और ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है.

इसलिए हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा रेवाड़ी पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार पर निशाना साधा …जिन्होंने आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद किया है. टीचर्स की भर्ती नहीं की इसलिए हजारों की संख्या में टीचर्स के पद खाली पड़े है. सरकार को चाहिए कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करें ना की स्कूलों को बंद करें.

WhatsApp Image 2022 09 14 at 1.47.36 PM

WhatsApp Image 2022 09 14 at 1.47.36 PM 1