केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि बुजुर्गों के संस्कार है जो आज समाज को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। युवाओं को चाहिए कि वह उनके संस्कारों को अपने जीवन में अपनाएं और उनकी दिखाए रास्ते पर चलें। केंद्रीय मंत्री रविवार को गांव धामलावास में नंबरदार स्वर्गीय सुमेर सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात सभा को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व गांव पहुंचने पर राव का पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। नंबरदार सुमेर सिंह के पुत्र चेयरमैन दयानंद ने कहा कि हमारा सौभाग्य कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी राव परिवार से जुड़े हुए हैं और उनके आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।
बुजुर्गों की डांट भविष्य के लिए सीख
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों की डांट भी भविष्य के लिए हमें सीख देने का काम करती है इसलिए युवाओं को बुजुर्गों की डांट का बुरा नहीं मानना चाहिए। उन्होंने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि चाहे कितना भी पैसा हो जाए या कितने ऊंचे पद पर व्यक्ति पहुंच जाए अगर उसके साथ अपने परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद नहीं है तो उनका जीवन अधूरा रहता है।अपने पुरानी संस्मरणों को याद करते हुए राव ने कहा कि स्वर्गीय सुमेर लंबरदार हमेशा मुझे राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहे।
राव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगों ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है जितना संभव हो पा रहा है मैं उसे निभाने का प्रयास कर रहा हूं और आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं कभी भी क्षेत्र के हितों के साथ समझौता नहीं करूंगा और जनता की आवाज बनकर काम करता रहूंगा।
राव ने कहा कि क्षेत्र में एम्स का सपना भी जल्दी पूरा होने जा रहा है और जल्द ही जमीन से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। राव ने कहा कि क्षेत्र का विकास हो और यहां के युवाओं को उनका अधिकार मिले इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।