Home रेवाड़ी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कानूनी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर...

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कानूनी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

82
0

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने कहा कि यह मोबाइल लीगल एड वैन गांव-गांव जाकर आमजन को कानूनी सहायता प्राप्त करने बारे और उनके अधिकारों बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि जिला एडीआर सेंटर रेवाड़ी, स्थायी लोक अदालत, समझौता सेवा सदन रेवाड़ी का उद्घाटन न्यायमूर्ति ए.जी मसीह द्वारा किया गया था, जिसके चलते अब आमजन को एक ही छत के नीचे सस्ता व सुलभ न्याय मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी पीड़ित लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं सरकार द्वारा अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि एडीआर सेंटर समाज के सभी लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलवाने का एक सशक्त माध्यम है।

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सीजेएम वर्षा जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना, अर्चना यादव, सीजेएम पीयूष शर्मा, सिविल जज डा. कौपल चौधरी, रूपा, हरलीन कौर, रितु यादव, अधीक्षक ओमप्रकाश, सुरेन्द्र पाल, पैनल अधिवक्ता हरीश कुमार, यशपाल, हरकेश कुमार, आनंन्द, अनिल कुमार, ललिता भारती व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।