Home रेवाड़ी प्रशासन ने बाढ़, हीट वेव व सूखा जैसी स्थिति से निपटने के...

प्रशासन ने बाढ़, हीट वेव व सूखा जैसी स्थिति से निपटने के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम

71
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि कोई भी आम नागरिक बाढ़, हीट वेव व सूखा जैसी स्थिति के बारे में कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01274-225145 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा इससे संबंधित सूचना दे सकता है और मदद भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी नागरिक को कोई बाढ़, हीट वेव, सूखा के बारे में कोई जानकारी देनी है या इनसे संबंधित किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह जिला में स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है।

 

 

डीसी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अब तापमान बढ़ना शुरू गया है, जिससे गर्मी में होने वाली परेशानियों का खतरा भी बढ़ गया है। गर्मियों में इन परेशानियों के साथ लोगों को डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस काउंटर स्थापित कर लोगों को गर्मी से राहत के लिए ओआरएस वितरण का कार्य किया जा रहा है।

 

 

चेयरमैन एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में हरियाणा राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए जिलावासी अपने दैनिक कार्यक्रमों की सूची बनाने से पूर्व रेडियो, टीवी या अखबार के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम की अपडेट जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि घर से बाहर निकलते समय गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचा जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें।