Home पुलिस Terror of thieves: रेवाड़ी में चोरों का आतंक, चोरों ने एक...

Terror of thieves: रेवाड़ी में चोरों का आतंक, चोरों ने एक युवक को मारी गोली

113
0
Terror of thieves

Terror of thieves:  जानकारी के मुताबिक बीती रात चार चोर (Terror of thieves) गांव मोहदिनपुर में रामबिलास के मकान में चोरी करने के लिए घुसे थे तभी मकान मालिक की आंख खुल गई। शोर सुनकर पड़ोसी सुनील नाम का युवक चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ा तभी चोरों ने फायर कर दिया। चोरों ने दो राउंड फायर किए जिसमें एक गोली सुनील को लगी है। वारदात के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की है। पुलिस ने कहा कि ग्रामीण इलाके में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सीआइए टीम को एक्टिव किया गया है साथ ही टीकरी पहरा भी लगवाया जा रहा है।