Home रेवाड़ी टीचर्स ट्रांसफर ट्राइव पॉलिसी: रेवाड़ी जिले में स्कूल पर ताला लगाकर बच्चों...

टीचर्स ट्रांसफर ट्राइव पॉलिसी: रेवाड़ी जिले में स्कूल पर ताला लगाकर बच्चों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

104
0

रेवाड़ी जिले के गांव तुर्कियावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने सुबह स्कूल खुलने के समय पर ताला लगा दिया और स्कूल गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।  आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जिले के अलग अलग स्कूलों पर तालाबंदी करके ग्रामीण और बच्चे रोष व्यक्त कर रहे है।

आज तुर्कियावास गांव में रोष व्यक्त कर रहे बच्चों और ग्रामीणों ने कहा कि छठी से आठवीं तक केवल एक शरारिक शिक्षक है और नौवीं से बारहवीं तक 7 शिक्षक स्कूल में थे लेकिन अब 5 शिक्षक ही स्कूल में रह गए है। ग्रामीणों ने कहा कि एक दिन पहले गांव में पंचायत करके धरना प्रदर्शन का फैसला लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को शिकायत भी की थी सुनवाई नहीं हुई तो स्कूल पर ताला लगाना पड़ा।

छठी से आठवीं के बीच कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि सुबह केवल दो पीरियड लगते है बाकी पूरा दिन ऐसे ही खेलने में चला जाता है। ढाई घंटे चले रोष प्रदर्शन के बाद शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।