Home रेवाड़ी दो दर्जन सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में गैरहाजिर मिले...

दो दर्जन सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में गैरहाजिर मिले कर्मचारी

71
0

दो दर्जन सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में गैरहाजिर मिले कर्मचारी

लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी मनमाने तरीके से हाजिर हो रहे है । जो समय पर कार्यालय ना पहुंचने से जनता परेशान हो रही है । जिसके बाद आज जिला उपायुक्त यशेंद्र से सिंह ने एक्शन लेते हुए करीबन सभी सरकारी कार्यालयों का एक साथ औचक निरीक्षण किया है । कुछ जगहों पर डीसी खुद पहुंचे और बाकी कार्यालयों में डीसी द्वारा बनाई गई टीमों ने औचक निरीक्षण किया है । डीसी यशेंद्र सिंह ने सुबह दफ्तर खुलने के समय 9 बजे से साढ़े 9 बजे के बीच निरीक्षण किया । जहां 100 से ज्यादा कर्मचारी गैर हाजिर मिले है ।

इन कार्यालयों का किया निरीक्षण –
सीटीएम, आरटीए, पीओआईसीडीएस, डीएसडब्ल्यूओ, डीडब्ल्यूओ, बीडीपीओ रेवाड़ी, रैडक्रास, नप रेवाड़ी, डीडीपीओ, डीआरओ, सरल केन्द्र, डीएफएससी, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, लेबर विभाग सहित अन्य कार्यालयों में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की है।

डीसी ने कहा कि कर्मचारी हो या अधिकारी सभी समय पर कार्यालय पहुंचे । और जनता की सेवा के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा ।

ऐसे में जरूरी है कि लापरवाह और मनमानी करने वाले कर्मचारी अधिकारी पर एक्शन लिया जाएं ।