ट्रेन से सफ़र करने वालो के लिए एक खुशखबरी रेलवे ने दी है.अब बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली के लिए 1 जोड़ी समर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है.
किसे मिलेगा इसका फायदा
इस ट्रेन के संचालित होने से हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के खास शहरों के बीच रेल आवागमन आसान होगा और यात्रियों को भी निश्चित तौर पर सुविधा मिलेगी.
ये रहेगा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस से 19 मई से इस ट्रेन की शुरुआत हो रही है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भिवानी- बोरीवली (07 ट्रिप) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
ट्रेन संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 19.05.22 से 30.06.22 (07 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.50 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.05.22 से 01.07.22 (07 ट्रिप) तक भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 15.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी.