Home रेवाड़ी रेवाड़ी के 209 नंबरदारों को वितरित किए जाएंगे स्मार्ट फोन, बाल भवन...

रेवाड़ी के 209 नंबरदारों को वितरित किए जाएंगे स्मार्ट फोन, बाल भवन में लगाया जाएगा मोबाइल वितरण कैंप

62
0

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जुलाई तक लगाए गए कैंप में जो नंबरदार मोबाइल फोन प्राप्त करने से वंचित रह गए थे उन नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित करने के लिए मंगलवार, 20 सितंबर को प्रात: 9 बजे बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कैंप में आने वाले नंबरदारों को अपने साथ आधार कार्ड, नंबरदार पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात लाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि कैंप में सहयोग के लिए हल्का पटवारियों, जूनियर प्रोग्रामर व कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से शासन, प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी माने जाने वाले नंबरदारों के माध्यम से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में गति लाना है।

रेवाड़ी के 209 नंबरदारों को वितरित किए जाएंगे स्मार्ट फोन
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मंगलवार, 20 सितंबर को बाल भवन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कैंप में रेवाड़ी के 76 नंबरदारों, पाल्हावास के 15 नंबरदारों, कोसली के 12 नंबरदारों, डहीना के 19 नंबरदारों, नाहड़ के 28 नंबरदारों, बावल के 29 नंबरदारों, मनेठी के 21 नंबरदारों तथा धारूहेड़ा के 9 नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित करने शेष हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से अब तक कुल 876 नंबरदारों में से 667 नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित कर दिए गए हैं तथा 209 नंबरदार शेष रह गए हैं।