नमस्कार आप देख रहे है रेवाड़ी अपडेट … आज का वीडियो Slip Disc की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को लेकर है कि मरीज कैसे बिना किसी ऑपरेशन के स्लिप डिस्क की बीमारी से छुटाकर पा सकते है। ये बीमारी कैसे होती है। कैसे इस बीमारी को पहचाने , बचाव और ईलाज क्या करें !
इन सभी सवालों के जवाब हम डॉक्टर मनोहर लाल से जानेंगे ! डॉ मनोहर पैन एंड स्पाइन फिजीशियन एक्सपर्ट है। डॉ मनोहर काफी ऐसे मरीजों को बिना ऑपरेशन के ठीक कर चुके है जो मरीज लंबे समय से जोड़ो के दर्ज की समस्या से जूझ रहें थे। जिन्हें चलने फिरने यहाँ तक की बैठने में भी परेशानी थी। उदाहरण के तौर पर आप टपुकड़ा की रहने वाली 32 वर्षीय बरगती देवी के केस से समझ सकते है।
ये मरीज करीबन 4 वर्षों से Slip Disc की समस्या से परेशान थी। कई अस्पतालों से दवा खाने के बावजूद इस मरीज को आराम नहीं मिला । जिसके बाद इन्टरनेट पर उसने रेवाड़ी के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर मनोहर लाल का वीडियो देखा, और इस अस्पताल में आकर इलाज कराने के बाद महज सात दिन में मरीज को पूरी तरह से आराम मिल गया है।