जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में एलिगेंट सिटी निवासी हिमांशु यादव ने कहा था कि उनकी पत्नी नेहा के नाम पर एक ब्रेजा कार है। यह कार भगत कॉलोनी बुराड़ी दिल्ली निवासी ऋषिपाल ने नौ दिसंबर 2021 को 11 महीने के लिए किराए पर ली थी और 35 हजार रुपये प्रति माह किराया देने का इकरारनामा हुआ था।इसके अतिरिक्त उनकी एक स्विफ्ट कार चार साल के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह व उनके दोस्त गांव शहबाजपुर इस्तमुरार निवासी मनीष की वेन्यू कार चार साल के लिए 50 हजार रुपये प्रति माह किराए पर ली थी।
कुछ दिन बाद ऋषिपाल ने अपने साले पंजाबी कॉलोनी नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली निवासी साहिल को उनकी एक अन्य कार 47 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर दिलाई थी। दोनों ने सतीश मोटर्स के नाम से सेल-परचेज का कार्यालय भी किया हुआ है। आरोपियों ने अप्रैल माह तक का उनका किराया दे दिया था। इसके बाद कारों का किराया देना बंद कर दिया गया। उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि आरोपियों ने उनकी पत्नी की ब्रेजा कार फर्जी कागजात तैयार कर गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति को बेच दी। उन्होंने ऋषिपाल व साहिल से संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन उठाना बंद कर दिया। हिमांशु ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने हिमांशु की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ऋषिपाल धोखाधड़ी के अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी ऋषिपाल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर यहां की अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से एक स्विफ्ट कार बरामद कर ली। आरोपी को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी दिल्ली नरेला की पंजाबी कालोनी हाल कौशिक एंक्लेव बुराडी दिल्ली निवासी साहिल डबास को गिरफ्तार कर लिया।