जांचकर्ता ने बताया कि सितंबर माह में पुलिस को दी शिकायत में गांव रतनथल निवासी राज मुकेश ने बताया कि उसने आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई किया था। मां-बेटा ने अपने परिचितों के माध्यम से आरोपियों से पहचान हुई थी। इसमें सोनीपत की कालूपुर चुंगी निवासी सुरेश, सोनीपत के सचिन चौहान, कप्तान सिंह व नरेश कुमार ने उन्हें लोन दिलाने का झांसा देते हुए 50 हजार रुपए नकद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाली चेक, एटीएम पिन नंबर, नेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड सहित तमाम दस्तावेज सोशल मीडिया अकाउंट पर लिए थे।
आरोपियों ने झांसा दिया कि उनको 4 लाख 23 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा। पीड़िता ने बातचीत की आरोपियों ने बताया कि उनका 4.23 लाख का लोन मंजूर हो गया जो कि 10-15 दिन में उनके खाते में आ जाएगा। इस अवधि के बाद भी पैसा नहीं आया तो पीड़िता आरोपियों को फोन किया तो 5 सितंबर को सुरेश दांगी ने फोन-पे के जरिए 90 हजार रुपए खाते में डाल दिए। इसके अगले दिन उनके खाते से किश्त के भी 26 हजार रुपए काट लिए गए। जब शेष पैसा खाते में नहीं आया तो पीड़िता ने फिर संपर्क किया लेकिन आरोपियों ने पैसा नहीं डाला।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए सोमवार को मामले में नामजद एक आरोपी सुरेश दांगी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी सोनीपत के ही पतला निवासी सचिन चौहान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।