आजादी अमृत काल में हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिला में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 7 से 23 अक्टूबर 2022 तक सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में लगाया जाएगा। देश के 27 राज्यों की कला व संस्कृति के उत्पादों की 250 से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग राज्यों के फूड स्टॉल अलग से लगाए जाएंगे। एक प्रकार से इस मेले में आने वाले लोगों को मिनी भारत के दर्शन होंगे, जहां पर अलग-अलग राज्यों के लोकप्रिय उत्पादों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहां की संस्कृति को जानने व समझने के अवसर उपलब्ध होंगे।
मेले में आमजन के लिए प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क रखा गया है। सरल मेला में एंट्री प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक रहेगी।