हरियाणा के गांवों के जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के बाद विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली प्रदेश के सभी जिलों में जाकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रहे है. रविवार को देवेन्द्र सिंह बबली रेवाड़ी पहुँचे जहाँ उन्होंने पंचायत सदस्यों और सरपंच को संबोधित करते हुए कहा कि जो शपथ उन्होंने निष्ठा और इमानदारी से काम करने की ली है. अगर वो उसपर खरा उतरकर काम करते है तो गाँव की तस्वीर बदल सकते है. सरकार भी गांवों में शहर की तर्ज पर सुविधाएँ देना चाहती है.
उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबन्धन के लिए पहली बार गांवों में भी टेंडर किये जायेंगे. शुरूआत में कुछ पंचायतों में ये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जायेगा. बबली ने कहा कि गाँव के विकास को लेकर जितनी जिम्मेदारी सरकार कि है उतनी ही जिम्मेदारी गाँव के सरपंच और ग्रामीणों की भी है. इसलिए ग्रामीण भी अपने गाँव को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सहयोग करें.
बता दें कि पंचायतों में महिलाओं की भागेदारी 50 फीसदी करके सरकार कानून तो ले आई लेकिन असल में आज भी पंचायतों में महिलाओं की भागेदारी 50 फीसदी केवल आंकड़ो में है. जिसका बड़ा उदाहरण ये है कि पंचायत राज सम्मेलन में ना मात्र महिला जनप्रतिनिधी ही पहुँची. जिसपर देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि जो सरपंच पद के लिए जीतकर आये है वहीँ उस कुर्सी को संभालकर कार्य करें.
भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं
बता दें कि रेवाड़ी जिले में 18 जिला पार्षद , 143 पंचायत समिति सदस्य और 365 सरपंच सहित अधिकारी पंचायत सम्मलेन कार्यक्रम में मौजूद रहे. देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि पहली बार बड़ी संख्या में युवा पंचायत चुनकर आई है. इसलिए उतने ही जोश के साथ ईमानदारी से गाँव के विकास के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सरकार का पूरा पैसा गाँव के विकास के लिए लगना चाहिए. सरकार पारदर्शिता बरतने के लिए पंचायत कार्यों के लिए भी ई टेंडर प्रकिया लेकर आई है.