Home पुलिस Rewari Update: अवैध रूप से शराब बेचने के 3 आरोपियों सहित पब्लिक...

Rewari Update: अवैध रूप से शराब बेचने के 3 आरोपियों सहित पब्लिक पैलेस पर शराब पीने वाले 12 गिरफ्तार

73
0
Rewari news

Rewari Update: जांचकर्ता ने बताया कि बावल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव झाबुआ निवासी लालसिंह अपने साथी बबली के साथ बाइक पर अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने रायपुर नहर के पास नाकाबंदी करके जांच शुरू की। उसी समय आए बाइक चालक को जांच के लिए रोका तो उनके पास एक कट्टा मिला जिसे चेक करने पर उसमें शराब भरी हुई थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 36 बोतल देशी शराब की बरामद की । इसके अलावा रोहड़ाई थाना पुलिस (Rewari Update) ने गांव बास निवासी यशपाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से भी अवैध शराब बरामद की है। जांचकर्ता ने बताया सूचना मिली थी कि बास निवासी यशपाल अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी को स्कूल के पास हिरासत में ले लिया और उसके पास मिले कट्टे से देशी शराब की 20 बोतल बरामद हो गई।

इसके अलावा पुलिस की तरफ से सार्वजिनक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने के आरोपियों पर भी कार्रवाई करते हुए कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें धारूहेड़ा पुलिस (Rewari Update)  ने 2 सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने 4 कोसली पुलिस ने 3 बावल पुलिस ने 1 कसौला पुलिस ने एक सदर थाना पुलिस ने 01 युवक को गिरफ्तार किया है।