पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और सर्दी में कोहरा छाने के कारण हादसे बढ़ जाते हैं। वाहन चालक लापरवाही करते हुए सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक व अन्य वाहन इत्यादि भी काफी संख्या में खड़े कर देते है। वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करना चाहिए। कई वाहनों की पिछली लाइटें और इंडिकेटर खराब होने से सड़क किनारे वाहन खड़े करने की वजह से अकसर हादसे होते हैं। सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लाइटें अवश्य होनी चाहिए।
प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों को हिदायत दी कि यदि किसी वाहन को रात के समय सड़क किनारे खड़ा करना हो तो इंडिकेटर का उपयोग जरूर करें, ताकि अन्य वाहन चालक सचेत रहें। ठंड बढ़ रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसके चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है। हाईवे पर चलने वाले ट्रक टैक्सी और तमाम वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है।