Home रेवाड़ी रेवाड़ी से खाटू श्याम धाम (Khatu Shyam Dham) के लिए रेल और...

रेवाड़ी से खाटू श्याम धाम (Khatu Shyam Dham) के लिए रेल और बस सेवा का टाइम टेबल

315
0
Khatu Shyam dham
  • उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा खाटू श्याम (khatu shyam) मेले के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रेवाड़ी (Rewari) से होकर जाने वाली दो ट्रेने जींद जोधपुर-जींद स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है।
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी  संख्या 09737 जींद जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 04.03.23 तक 08 ट्रिप) जींद से प्रतिदिन 11.45 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.45 बजे जोधपुर पहुँचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी  संख्या 09738, जोधपुर-जींद प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 26.02.23 से 05.03.23 तक ( 08 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन 04.15 बजे रवाना होकर 16.55 बजे जींद पहुंचेगी।

स्पेशल रेलसेवा (train ) की समय सारणी निम्नानुसार होगी

train

राजस्थान के खाटू धाम (Khatu Dham) में लगाए जा रहे बाबा खाटू श्याम (khatu shyam)  के वार्षिक मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी (Rewari) की ओर से 26 फरवरी से 4 मार्च तक दो विशेष बसें चलाई जाएंगी। ये बसें रेवाड़ी (Rewari) बस स्टेंड से प्रात: 10 बजे व दोपहर 2 बजे नारनौल, पाटन व नीम का थाना होते हुए खाटू धाम (Khatu Dham) में मेले के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा ने दी।

Khatu Shyam