Home राजनीतिक Rewari: कांग्रेस का संविधान बचाओ रोष प्रदर्शन, कप्तान अजय ने कहा बीजेपी...

Rewari: कांग्रेस का संविधान बचाओ रोष प्रदर्शन, कप्तान अजय ने कहा बीजेपी सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या

88
0
Rewari

Rewari: कप्तान अजय यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई. सरकार को पता है कि कई राज्यों में चुनाव होने वाले है इसलिए हार के डर से बीजेपी ने ऐसा किया है.

अडानी को कांट्रेक्ट दिलाने के लिए बनाते है दबाव- कप्तान अजय यादव

कप्तान अजय यादव (Congress protest) ने भी मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल खड़े किये है.. उन्होंने कहा कि कई देशों पर प्रधानमंत्री और पीएमओ ऑफिस अडानी को कांट्रेक्ट दिलाने के लिए दबाव बनाते है.

Rewari

कानून में संसोधन करने की जरूरत-कप्तान अजय

कप्तान अजय (Congress protest) ने कहा कि जिस कानून के तहत राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द की गई है उस कानून में संसोधन करने की जरूरत है. क्योंकि मानहानि जैसे मामलों में सदस्यता रद्द करना गलत है. अगर कोई संगीन मामलो में दोषी पाया जाता है तब ऐसा किया जाना चाहिए.