Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि आनन्द उर्फ झामरी निवासी गुगोढ का रहने वाला है जो अपने पास अवैध तलवार रखता है और आज गुगोढ़ बस अडडा पर सरेआम तलवार लेकर घुम रहा है जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम आनन्द उर्फ झामरी निवासी गुगोढ बतलाया।
जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध तलवार को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।