Rewari News: जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 14.04.23 को गांव गोकलगढ़ के कालूवास गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित जोहड़ में एक व्यक्ति का तिरपाल में लिपटा हुआ शव बरामद हुआ था। पास ही एक टैंपो भी खड़ा हुआ मिला। जो मृतक के भाई परविन्द्र ने शव कि पहचान की तो शव गांव रामगढ़ निवासी अरविंद का निकला।
तत्पश्चात पुलिस को अरविंद के भाई परविंद्र ने मामले को लेकर शिकायत देते हुए अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया था। जिस पर थाना सदर पुलिस मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू की तो पाया कि अरविंद अपनी बेटा-बेटी और पत्नी को बात-बात पर टोका टोकी करता था।
इसी बात से नाराज होकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बाद में अन्य युवक के साथ मिलकर उस पर हमला करके उसकी हत्या कर उसी के टैंपो में डालकर गोकलगढ़ (Rewari News) की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान टैंपो कच्चे रास्ते मे फंस जाने के बाद आरोपी शव को जोहड़ में फेंककर और टैंपो को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जिस पर थाना सदर पुलिस (Rewari News) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी ,बेटी व एक नाबालिक सहित कुल 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उपरोक्त मामले मे आज थाना सदर पुलिस ने वारदात में शामिल एक और आरोपी रजत निवासी चिमनावास को भी गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।