Home रेवाड़ी रेवाड़ी नगर परिषद् : हाउस टैक्स भरने के लिए जनता खा रही...

रेवाड़ी नगर परिषद् : हाउस टैक्स भरने के लिए जनता खा रही धक्के

67
0

रेवाड़ी नगर परिषद् : रेवाड़ी में जनता त्रस्त है और अधिकारी मस्त है. ये हम नहीं बल्कि रेवाड़ी नगर परिषद में लाइनों में खड़ी भीड़ बयाँ कर रही है. रेवाड़ी नगर परिषद् की ऑनलाइन हाउस टेक्स भरने वाली साईट बंद पड़ी हुई है और जनता टेक्स भरने के लिए लाईनों में खड़ी होकर धक्के खाने को मजबूर है. यहाँ केवल टैक्स भरने की दिक्कत नहीं है बल्कि काफी लोगों का गलत हाउस टेक्स जारी किया गया है. काफी लोग ऐसे है जिनकी प्रोपर्टी आईडी में खामियां है. वो भी इसी तरह से नगर परिषद् के कार्यालय में चक्कर लगा रहे है.

आपको बता दें कि अधिंकाश ऐसा होता है कि लोग हाउस टेक्स नहीं भरते , जिनसे हाउस टेक्स वसूलने के लिए कुछ छूट देकर टेक्स भरने की अपील की जाती है. रेवाड़ी की जनता टेक्स भरना चाहती भी है लेकिन यहाँ सिस्टम की खामी जनता को परेशान कर रही है.  31 मार्च तक 10 प्रतिशत छूट के साथ नगर परिषद ने हाउस टेक्स भरने की तारीख निर्धारित की हुई है. जनता का कहना है कि ये परेशानी केवल आज की नहीं है बल्कि काफी दिनों से उन्हें इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

rewari house tax

नगर पार्षद मनीष गुप्ता का कहना है कि प्रोपर्टी आईडी और हाउस टेक्स की खामियों की शिकायत नगर पार्षदों ने मिलकर कई बार की है. साईट ना चलने से जो दिक्कत आ रही है. उसके समाधान के लिए भी उन्हें आश्वासन दिया गया है. ऐसे में जरुरी है कि डिजिटल के इस दौर में जनता को ऑनलाइन हाउस टेक्स भरने की सुविधा दी जाएँ ताकि उन्हें काम छोड़कर या लाइनों में खड़ा ना होना पड़े.