Home पुलिस Rewari: युवक पर चाकू से हमला करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Rewari: युवक पर चाकू से हमला करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

68
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि जिला के थाना कोसली के गांव नयागांव जाटोंवाला निवासी हेमंत कुमार ने 6 फरवरी को शिकायत देकर बताया था कि वह ब्रास मार्केट (Rewari) स्थित एचडीबी फाइनेंस में काम करता है। घटना के दिन वह बाल भवन में मौजूद था।

उसी समय जीता नाम का युवक 10,12 अन्य युवकों के साथ आया और उसके सिर एवं अंगुली पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी उंगली काट दी। शिकायत के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज करने के पश्चात वारदात में शामिल एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी  है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपी संदीप उर्फ शिकारिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।