Home पुलिस Rewari : टावर लगाने का झांसा देकर 105700 रुपये की fraud का...

Rewari : टावर लगाने का झांसा देकर 105700 रुपये की fraud का आरोपी गिरफ्तार

112
0
fraud

Rewari fraud: जांचकर्ता ने बताया कि गांव डहीना निवासी सुंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि 12/01/23 को मोबाईल नम्बर से मेरे पास एक मैसेज आया है जिसमे लिखा है कि आप आई-टेल का टावर लगवाए और 45 लाख एंडवास पाईए। फिर मैने इस नम्बर पर काल की उसने उठाया नही फिर उसकी मेरे पास इसी नम्बर से काल आयी और मैने उससे बात की तो उसने टावर लगाने के लिये कहा। फिर मैने अपनी जमीन (साईट) के कागजात रजिस्ट्री इसी नम्बर पर वाट्सप की और उसने कहा कि सैटेलाईट से आपकी जमीन का निरक्षण कंपनी द्वारा कर लिया जायेगा और 24 घण्टे बाद आपको बता दिया जायेगा।

फिर दिनांक 13/1/2023 को उसी नंबर से मेरे पास काल आयी और कहा कि मुबारक हो भाई कंपनी आपकी साईट पर टावर लगाने के लिये तैयार है आपको टावर की फाईल के लिए प्रोसेसिंग फीस 800 रुपये जमा करवानी होगी। पिंटु ने 1800 रुपये उसके (कपंनी) के खाता नम्बर मे डाल दिये। फिर इसी नम्बर से मेरे पास काल आया और एक लड़की बोल रही थी ।

जिसने कहा कि आपका 25 लाख का एंडवास चैक तैयार किया था जो RBI ने होल्ड पर रख दिया इसके लिये आपके 15,500 रुपये फीस जमा करवानी होगी फिर मैने हमारे गांव के ही अशोक कुमार उर्फ पिंटु से 5500 रुपये कंपनी के अंकाउट मे डलवाये और 10 हजार रुपये मैने कंपनी के पास फोन पे किए। फिर इसी नंबर से लड़की का काल आया और कहा कि आपका चैक तैयार हो गया लेकिन रकम ज्यादा होने के कारण DD बनेगा।

जिसके लिये 22900 फीस लगेगी फिर मैने उसके पास 22900 रुपये फोन पे मे डलवा दिये। फिर दिनांक 15/1/2023 को इसी लड़की का उसी नम्बर से मेरे पास फोन आया और कहा कि आपके टावर का सामान लेकर गाड़ियाँ आ रही थी जिन्हे RTO ने पकड़ लिया है जिसके लिये 48500 रुपये जमा करवाने होगे तो मैने उसके बताए अनुसार उसके फोन पे नम्बर पर डाल दिए।

फिर दिनांक 16/1/2023 को पुन इसी लड़की का काल आया उसने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जो गाड़ियाँ सामान लेकर आ रही थी उसका टायर फट गया है जिसके लिए आपको 17 हजार रुपये जमा करवाने होंगे तो मैने उसके बताए अनुसार उसके पास 17 हजार रुपये फोन पे कर दिये।

जिसके बाद फिर उसका फोन आया और कहा कि जो गाड़ियाँ आ रही थी उनमे से एक गाड़ी को कमेटी वाले उठा ले गये और वो NOC मांग रहे है जिसके लिये 25 हजार रुपये खर्चा आयेगा और आप मेरे पास भेज दे और गाड़ियों के साथ विनय श्रीवास्तव आ रहा है और आप पैसे भेज दो तो मैने उसे मना कर दिया और फिर बोली की आधे रुपये मै दे दुगी और आधे (12500) रुपये आप दे दो।

आरोपियों ने मुझे टावर लगाने का झांसा देकर मेरे से 1 लाख 5 हजार सात सौ रुपये की धोखाधडी करके fraud किया है। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी (fraud) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी दिनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने 4 पासबुक भी बरामद की है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।