रेवाड़ी में फायरिंग कर जानलेवा हमला (attack)करने का आरोपी गिरफ्तार,1देशी कट्टा व 1 कारतूस भी बरामद
रेवाड़ी शहर थाना अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने सती कालोनी में फायरिंग कर जानलेवा हमला (attack)करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नक्शु उर्फ नक्षत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है।

जांचकर्ता ने बताया कि सती कॉलोनी निवासी परवेश ने शिकायत में बताया था कि मै आज शाम करीब 10.21 PM के आसपास मे अपने दोस्त हितेश और शिवम के साथ सती चौक पर खड़ा था. तभी दो व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकिल पर आये जिसमे से एक व्यक्ति को मै पहचानता हुँ जिसका नाम नकसु निवासी कुतबपुर मौहल्ला का रहने वाला है.
वह मोटरसाईकिल चालक को मै नही जानता यह दोनो व्यक्ति आए और हमारे ऊपर किसी हथियार से जान से मारने की नियत से सीधा फायर (attack) किया तथा हम बाल-बाल बच गए. यह दोनो व्यक्ति अपनी बाईक से मौके से फरार हो गये।
शहर थाना पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रयास (attack) व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को एक आरोपी नक्शु उर्फ नक्षत्र को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से वारदात मे प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।