डीसी अशोक कुमार गर्ग माइनिंग विभाग व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जिला में अवैध माइनिंग को लेकर लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है और अवैध माईनिंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अवैध रूप से की जाने वाली माईनिंग पर प्रशासन पूरी तरह से सजगता बरत रहा है।
उन्होंने हर पहलू पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में ग्राम स्तर पर सभी पटवारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जब भी किसी गांव में मिट्टी उठाई जाती है तो वे तुरंत इस की रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
डीसी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की ओर से अवैध माईनिंग के मामलों में यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो नियमों की अवहेलना करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि अवैध माईनिंग के मामले में उठाए गए मिट्टी का आंकलन भी करवाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके कारण पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ है और सरकार को कितना राजस्व मिल सकता था।
अवैध माईनिंग में खनन विभाग व प्रदूषण बोर्ड को भी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खनन विभाग अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध माईनिंग के मामले में संलिप्त लोगों के साथ साथ वाहनों व अन्य उपकरणों को भी जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।