New rates of bricks and tiles: रेवाड़ी जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने दि हरियाणा कंट्रोल ऑफ ब्रिक्स सप्लाई ऑर्डर 1972 की धारा 10 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में सरकारी विकास कार्यों के लिए प्रथम श्रेणी की ईंटों व टाईल्स की नई दरें निर्धारित की हैं। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी ईंट 6200 रुपए प्रति हजार ईंट तथा टाईल्स 6300 रुपए प्रति हजार टाईल्स (New rates of bricks and tiles) निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दरों में परिवहन दर, तथा सभी प्रकार की लोडिंग, अनलोडिंग, स्टैकिंग व जीएसटी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में सरकारी विकास कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली ईंटें प्रथम श्रेणी की हो और ईंट भट्ठा मालिक यह सुनिश्चित करें कि ईंटों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न पाई जाए।