रेवाड़ी भाडावास की बेटी आरजू खोवाल पिता धर्मपाल प्रजापति ने स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप जीत कर रेवाड़ी जिले का नाम रोशन किया है। जो पहला रैंक जीतकर अब नेशनल जाने की तैयारी बड़ी जोर शोर से करके नेशनल में भी अपनी जगह बनाने की पूर जोर से तैयारी कर रही है।
आरजू खोवल एक हरियाणवी डांस कलाकार के अलावा एक नेशनल किकबॉक्सिंग खिलाड़ी भी है ये अपनी कला खेल के क्षेत्र में कई बार अपना नाम कमा चुकी है जो एक अच्छी कलाकार होने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपनी अच्छी रुचि रखती है। जिसने अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेल व नर्तय में अपना व मां बाप अपने गांव भाडावास और रेवाड़ी जिले का नाम रोशन किया हैं। जो अपना सारा श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों अमित सैनी व शालू किराड़ को देती है।
आरजू खोवल ने 2 दिवसीय नर्त्य सपर्धा As Dance Studio रोहतक की तरफ से कॉम्पिटिशन में भाग लिया और एकल नृत्य में पहला स्थान प्राप्त किया।