Home पुलिस Rewari: दंपति पर हथियार से हमला करने और जातिसूचक शब्द कहने के...

Rewari: दंपति पर हथियार से हमला करने और जातिसूचक शब्द कहने के मामले मे 2 आरोपी गिरफ्तार

74
0
theft in photo studio

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी सुरेश कुमार ने शिकायत में बताया था कि 6 फरवरी शाम को भिवानी से कार द्वारा अपने परिवार के साथ गांव आ रहा था। उसी समय उनके मोबाइल पर एक नंबर से तीन-चार बार व्हॉटसएप कॉल आई। जब उन्होंने उसी नंबर पर वापस काल की तो उसने कहा कि मोंटी बोल रहा हूं और आप कब तक घर आओगे ? इस पर उसने कहा कि वह अभी भिवानी में है और देर शाम तक आएगा।

शाम को जब वह अपने गांव के पास पहुंचा तभी फार्म हाउस के समीप मोंटी और भलारा के साथ एक अन्य युवक ने उनकी कार रूकवा ली। जब वह गाड़ी से नीचे उतरा तो आरोपियों ने उससे मारपीट (assault) करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। जब उसने कारण पूछा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इसी बीच आरोपी पास ही छिपाए हुए कोई नुकीले हथियारनुमा वस्तु ले आए और उसके सिर पर वार किया। जब उसने बचाव किया तो उसके हाथ में नुकीली वस्तु लगी। इस कारण वह गिर गया और उसी दौरान उसकी पत्नी ने बीचबचाव किया तो हथियार उसकी भी कमर में लगा। इससे दोनों घायल हो गए। इसी दौरान एक युवक ने उसके हाथ पर डंडे से वार करते हुए गाड़ी की चाबी एवं 4 हजार रुपए छीन लिए। जाते समय आरोपी उसे पुन: जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पुलिस ने केस दर्ज करने के पश्चात वारदात में शामिल आरोपी गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी कर्णसिंह उर्फ मोंटी और नरेंद्र उर्फ बल्हारा को गिरफ्तार कर लिया।