Rewari: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur highway) की रेलिंग चोरी करने के आरोप में 2 गिरफ्तार
Delhi-Jaipur highway: बावल थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 (NH- 48) पर साइड में लगी लोहे की रेलिंग चोरी करने और हाइवे को क्षति पहुंचाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान जिला अलवर के गांव मनेठी निवासी कृष्ण कान्त और यूपी के जिला बरेली के गांव आंवला निवासी कासिम के रूप में हुई है।

Delhi-Jaipur highway: जांचकर्ता ने बताया कि जिला अलवर के गांव बांटखानी निवासी धर्मवीर यादव ने शिकायत देकर बताया था कि वह करीब चार साल से हाईवे पैट्रोलिंग NH- 48 (Delhi-Jaipur highway) पर बतौर रुट पैट्रोलिंग इंचार्ज है। दिनांक 11.03.2023 को उसकी ड्युटी लगी हुई है वह सरकारी गाड़ी न. RJ 52-GA-4771 चालक राजेश कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी कोलिला तहसील नीमराना थाना नीमराना जिला अलवर राजस्थान को साथ लेकर धारुहेडा से शाहजहांपुर जा रहे थे। समय करीब 03.00 PM बजे साबन पुल के करीब एक किलोमीटर आगे हरियाणा मेवात होटल के पास पहुंचे तो हमने देखा की दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur highway) पर साईड मे लगी लोहे की रेलिंग गायब हो चुकी थी।
हमने अपने तौर पर पता किया तो पता चला कि लोहे की रेलिंग हरियाणा मेवात होटल मालिक कृष्णकान्त निवासी मनेठी थाना शाहजहापुर जिला अलवर ने चोरी की है और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur highway) को क्षति पहुचाई है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कृष्ण कान्त और कासिम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियो से चोरी कि गई प्लेट के टुकडे व 1700 रुपए भी बरामद कर लिए। आरोपियो को कल अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।