कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 5 दिसंबर 2020
रेवाड़ी, 5 दिसंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 129230 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10694 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10126 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 62 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 506 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 109721 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 8815 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 506 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 463 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 72 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 40 रेवाडी शहर, 14 धारूहेडा, 2 रसगण, तथा एक-एक केस लुखी, भाड़ावास, बिठवाना, चांदावास, ढालियावास, गोकलगढ़, कुम्भावास, कुंड, तुर्कियावास, पाली, पुंसिका, रामपुरा, बुढ़पुर, फिदेडी, जलियावास व टीन्ट से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 51 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 17 रेवाडी शहर, 18 कुंड, 6 कोसली, 2-2 काकोड़िया, ढाकिया, खरखड़ा, तथा एक-एक भाकली, भुरथल जाट, मनेठी व मालाहेड़ा से संबंधित हैं।