कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 3 दिसंबर 2020
रेवाड़ी, 3 दिसंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 128321 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10560 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10035 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 465 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 108550 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 9211 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 465 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 422 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
ये भी पढ़े : नगर परिषद् रेवाड़ी और नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव की घोषणा
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 68 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 31 रेवाडी शहर, 18 धारूहेडा, 5 बावल, 3 कोसली, 2-2 खोल, डहीना, भाडावास, गुरावडा तथा एक-एक केस मीरपुर, गोकलगढ व नयागांव से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 48 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 16 धारूहेडा, 7 बावल, 3 पाडला, 2-2 जैनाबाद, कोसली, बासदूधा व सीहा तथा एक-एक असदपुर, भाकली, चांदनवास, गोलियाका, कान्हडवास, मामडिया ठेठर, मनेठी, मीरपुर, आकेडा, राजपुरा, गुरावडा, हांसांका, आसियाकी व भुरथला से संबंधित हैं।